Bhagalpur News : पांच सौ करोड़ से चितरा से बासुकीनाथ तक रेल लाइन बिछेगी, सर्वे का काम पूरा

आसनसोल डिविजन के देवघर जिला अंतर्गत आने वाले चितरा कोलियरी से बासुकीनाथ तक रेल पटरी बिछाया जायेगा ताकि दोनों जगहों के लोगों को रेल यात्रा की सुविधा मिले और कोयले की भी ढुलाई हो सके.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:43 AM

रेलवे लोगों को हर कोने तक रेल सेवा देने को लेकर तत्पर है. इसके लिए वह कई नयी रेल योजनाओं पर काम कर रहा है. इसी योजना के तहत आने वाले दिन में आसनसोल डिविजन के देवघर जिला अंतर्गत आने वाले चितरा कोलियरी से बासुकीनाथ तक रेल पटरी बिछाया जायेगा ताकि दोनों जगहों के लोगों को रेल यात्रा की सुविधा मिले और कोयले की भी ढुलाई हो सके. चितरा कोलियरी से बासुकीनाथ तक रेल पटरी बिछाने को लेकर सर्वे का काम भी हो चुका है. यह सर्वे 40 किलोमीटर तक हुआ है. इस 40 किलोमीटर तक रेल पटरी बिछाने का काम होगा. यह पहला मौका है जब इन दो जगहों के लिए रेल सर्वे का काम होगा.

स्टीमेट बन कर तैयार, पांच साै करोड़ की है योजना

सर्वे का काम पूरा होने के बाद इस योजना को लेकर स्टीमेट भी बन कर तैयार हो गया है. यह लगभग पांच सौ करोड़ की योजना है. स्टीमेट बनाकर ईस्टर्न रेलवे के मुख्यालय को भेज दिया गया है. योजना को मुख्यालय की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर होगा.

चितरा कोलियरी के आसपास क्षेत्र के लोगों की बासुकीनाथ की यात्रा होगी सुगम

इस योजना पर काम पूरा होने के बाद आसपास के लाेगों को इससे काफी फायदा होगा और ट्रेन की यात्रा कर बाबा बासुकीनाथ के दर्शन होंगे. साथ ही इस रेल खंड में कोयले की ढुलाई भी सुगम हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version