bhagalpur news. भागलपुर सदर में विकास मित्रों की बहाली प्रक्रिया शुरू

भागलपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र में विकास मित्रों के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 5, 2025 11:34 PM

15 दिसंबर से लिये जायेंगे आवेदन

भागलपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र में विकास मित्रों के रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. लंबे इंतजार के बाद अब इन पदों को भरने के लिए आधिकारिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 41, 42 और 20 में विकास मित्र के पद खाली हैं. इन पदों पर बहाली अनुमंडल कार्यालय सदर, भागलपुर के माध्यम से की जायेगी और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. उम्मीदवारों से कहा गया है कि आवेदन नगर निगम कार्यालय में ही स्वीकार किये जायेंगे. भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और समय सीमा के साथ पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

नियोजन के लिए 15 दिसंबर से स्वीकार किये जायेंगे आवेदननियोजन के लिए आवेदन 15 दिसंबर से स्वीकार किए जायेंगे, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तय है. इसके बाद मेधा सूची 29 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी. चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए 02 जनवरी को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. इसके पश्चात चयन सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी को किया जायेगा. चयन सूची पर दावा या आपत्ति दर्ज करने की अवधि 08 से 15 जनवरी तक निर्धारित की गयी है. प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर नियोजन सूची 19 जनवरी से 27 जनवरी के बीच जारी की जायेगी. इसके बाद 31 जनवरी को नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है