Bhagalpur News. वायरल वीडियो से हो रहा भंडाफोड़, पुलिसकर्मी कर रहे हैं अवैध वसूली

पुलिस कर रही है अवैध वसूली.

By KALI KINKER MISHRA | October 3, 2025 10:53 PM

शहर के औद्योगिक प्रक्षेत्र के हाइवे पर मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली का मामला लगातार चर्चा में है. वायरल वीडियो से पुलिस की अवैध वसूली की पुष्टि हो रही है. बीते सोमवार को बायपास स्थित गोपालपुर के पास पेट्रोलिंग के दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद और सिपाही सतीश यादव ने मवेशी से भरे वाहन चालकों से अवैध वसूली की. वीडियो में थाने का ड्राइवर दिनकर कुमार सिन्हा भी वाहन चालकों से पैसे वसूलते दिखे. प्रभात खबर ने इस वीडियो की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की. जांच में वीडियो सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद और सिपाही सतीश यादव को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी. वहीं, ड्राइवर दिनकर कुमार सिन्हा का वेतन रोकते हुए अनुबंध समाप्त करने की सिफारिश की गयी.

इसके बावजूद, अवैध वसूली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें बबरगंज थाना के दरोगा को देखा गया. वीडियो में दरोगा पुलिस जीप में बैठे हैं और थाने का ड्राइवर मालवाहक गाड़ियों से वसूली कर रहा है. पीछे जाने पर दरोगा बाबू आसानी से अपनी गाड़ी लेकर अपने दल के साथ निकल जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अमूमन ऐसे थानों में मालवाहक गाड़ियों और पुलिस के बीच प्रतिदिन के हिसाब से रेट तय रहता है. वाहन चालकों से थाने के किसी कर्मी की सेटिंग रहती है, और वे नियमित रूप से पैसे देते हैं. प्रतिदिन इन वाहनों से थानों में गाढ़ी कमाई होती है. पुलिस अधिकारियों की नजर से बचने के लिए कभी-कभी सर्च अभियान भी चलाए जाते हैं और कुछ वाहनों को जब्त भी किया जाता है.

इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद वसूली नहीं रुकना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. यह स्थिति दिखाती है कि थानों में अनुशासन और अवैध वसूली रोकने के लिए निगरानी और जवाबदेही आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है