Bhagalpur news पुलिस ने चोरी के मामलों का किया खुलासा, दो गिरफ्तार
कहलगांव थाने की पुलिस ने शहर में पिछले तीन माह में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो चोरों को गिरफ्तार किया है
कहलगांव थाने की पुलिस ने शहर में पिछले तीन माह में हुई चोरी की घटनाओं में संलिप्त दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 2,59,700 की नकद राशि बरामद की है. दोनों आरोपितों का आपराधिक इतिहास पहले से ही रहा है. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपित मो छोटू पिता मो जहूर काजीपुरा, वार्ड तीन का रहने वाला है. वह रेलवे जीआरपी थाना का वारंटी था. इसके अलावा कहलगांव व एनटीपीसी थाना में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्त में आया दूसरा अपराधी अमन कुमार पठानपुरा का रहने वाला है. इसका भी आपराधिक इतिहास है.
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने गुप्त सूचना पर मो छोटू के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने शहर में हुई चारों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. चोरी में उसका साथी अमन कुमार भी शामिल था. पुलिस ने अमन कुमार के घर छापा मारा, जहां वह सोते मिला.उसके घर से चोरी का 2.59 लाख रुपये बरामद किया गया.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का बयान
कल्याण आनंद ने बताया कि मो छोटू पर जीआरपी थाना में मामला दर्ज था और वह वारंटी था. पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चारों चोरी में शामिल होने की बात कबूल की और अपने साथी अमन कुमार का नाम भी बताया. इसके बाद पुलिस ने अमन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके घर से 2.59 लाख बरामद किया.महिला से दुष्कर्म का प्रयास
ढोलबज्जा कदवा थाना क्षेत्र में कमरे अकेली सो रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. पीड़ित महिला के सास के बयान पर कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बोड़वा टोला कदवा के शैलेश कुमार को नामजद आरोपित बनाया गया है. पीड़ित महिला की सास ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात मेरी बहु रूम में अकेली सो रही थी. इस दौरान शैलेश कुमार घर में घुस आया और बहु के कमरे में जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. बहु के चिल्लाने की आवाज सुन कर घर के लोग जग गये. ग्रामीणों के सहयोग आरोपित को पकड़ लिया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. ग्रामीणों ने आोपित को पुलिस के हवाले कर दिया. कदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
