Bhagalpur News: वाहन जांच अभियान चला कर पुलिस ने 89,000 जुर्माना वसूला

पिछले 24 घंटे में अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:49 PM

पुलिस ने विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चला कर 89,000 रुपये जुर्माना की वसूली की है. वहीं, पिछले 24 घंटे में अवैध खनन और ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चला कर एक बालू लदा ट्रैक्टर और गिट्टी लदा ट्रैक्टर बरामद किया है.

भागलपुर के विभिन्न थानों में लगाया गया जनता दरबार

पुलिस जिले के विभिन्न थानों में भूमि विवादों से संबंधित मामलों के समय पर निपटान के लिए अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों के संयुक्त नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. जानकारी दी गयी है कि पूरे जिले में शनिवार को 20 से अधिक नये मामले सामने आये, जबकि पुराने मामलों में भी आवश्यक कार्रवाई की गयी है. एक मामलों का निष्पादन कर लिये जाने की जानकारी दी गयी है.

डीएसपी विधि-व्यवस्था ने सदर अंचल का किया निरीक्षण

डीएसपी विधि-व्यवस्था ने शनिवार को सदर अंचल का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों को लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.

पदाधिकारियों ने की जनसुनवाई

एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी राज समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दिन के 11 बजे से एक बजे तक जनसुनवाई की है. इस दौरान सामने आये मामलों पर पदाधिकारियों ने थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

सिटी डीएसपी और डीएसपी रक्षित ने किया न्यायालय परिसर का निरीक्षण

सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और डीएसपी रक्षित राकेश कुमार ने शनिवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर के सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version