PM in Bhagalpur. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पुलिस की व्यवस्था रही चाकचौबंद
पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद.
पीएम मोदी की जनसभा के मद्देनजर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही. जिला पुलिस से लेकर एसपीजी के जवान सुरक्षा में मुस्तैद रहे. मंच के समीप एसपीजी का सुरक्षा घेरा रहा. यहां पुलिस के अधिकारी व जवान को फटकने तक नहीं दिया गया. कार्यक्रम को लेकर एसपीजी ने स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूर्व में ही रणनीति तैयार कर ली थी. चिकित्सकों की टीम को एलर्ट मोड में रखा गया. सुबह से ही हवाई अड्डा से सटे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों की निगेहबानी रही. हवाई अड्डा की ओर जाने वाले सभी सड़कों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी, जहां से वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया था. सभास्थल हवाई अड्डा में कुल 7 प्रवेश द्वार बनाये गये थे. सभी प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर्स से जांच की जा रही थी. सघन तलाशी के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था. किसी को सामान को अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. इसके लिए अलग से डीएसपी रैंक के पदाधिकारी तैनात थे. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग कतार बनाई गयी थी. दो बार जांच के बाद ही श्रोता दीर्घा में जाने की अनुमति दी जा रही थी. एसएसपी हृदयकांत की मौजूदगी में सभी चेक पोस्ट पर मॉनिटरिंग की जा रही थी. पुलिस की तकनीकी टीम सीसीटीवी से नजर रख रही थी. एसएसपी ने बताया कि चार श्रेणी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा मुक्कमल की गयी थी. पुलिसकर्मियों के पहचान पत्रों की जांच कर उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
