bhagalpur news. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, सुरक्षा से लेकर निगरानी तक की व्यवस्था सख्त

बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भागलपुर पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है

By ATUL KUMAR | November 10, 2025 12:34 AM

बिहार विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भागलपुर पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर नियंत्रण कक्ष तक सभी स्तरों पर निगरानी और व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. ईवीएम वितरण केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में भागलपुर जिले के सभी ईवीएम वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसपी ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था, प्रवेश द्वारों पर तैनात सुरक्षा बलों की सतर्कता और भीड़ नियंत्रण की तैयारी पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही 10 नवंबर को ईवीएम वितरण के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए सभी थानेदारों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. उन्होंने ईवीएम केंद्रों पर तैनात सभी कर्मियों को सतर्क रहकर दायित्व निभाने का निर्देश दिया गया है. सीमाओं और एसएसटी प्वाइंट का निरीक्षण भागलपुर के सिटी एसपी ने जिले के अंतरराज्यीय, अंतरजिला सीमाओं और एसएसटी प्वाइंट का निरीक्षण किया. एसपी के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमावर्ती इलाकों में तैनात पुलिस बलों की तैयारी की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी और सभी चेक पोस्ट पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए. अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता के अनुपालन और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने को कहा गया. पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे से सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. चुनाव के दौरान शांति, सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मतदान तक सक्रिय रहेगा जिला नियंत्रण कक्ष भागलपुर पुलिस ने समीक्षा भवन में जिला नियंत्रण कक्ष (डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम) स्थापित किया है, जो 11 नवंबर तक पूरी तरह सक्रिय रहेगा. इस नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. हेल्पलाइन नंबर बिहपुर (0641-2422077), गोपालपुर (0641-2422078), पीरपैंती (0641-2422093), कहलगांव (0641-2422094), भागलपुर (0641-2422095), सुलतानगंज (0641-2422096) और नाथनगर (0641-2422097). इसके अलावा 0641-2422099, 0641-2422021 और 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है. विभिन्न थानों की पुलिस ने किया फ्लैग मार्च चुनाव प्रचार समाप्त होते ही भागलपुर जिले के सभी थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है. इस दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने लोगों से शांति पूवर्क मतदान में शरीक होने की अपील की है और किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस के साथ साझा करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है