bhagalpur news. थांग ता प्रतियोगिता में एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के खिलाड़ी जीते पदक

गोवा में आयोजित 31वीं राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर थांग ता प्रतियोगिता में एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीत कर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है

By ATUL KUMAR | November 2, 2025 1:11 AM

गोवा में आयोजित 31वीं राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर एवं सीनियर थांग ता प्रतियोगिता में एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीत कर जिला व राज्य का नाम रोशन किया है.

एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एंसी जोसफ ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर और सीनियर ग्रुप मिलाकर बिहार के कुल 71 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल के बालक व बालिका मिला कर 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. विद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीता है. पदक जीतने वालों में अंश झा, भूमिक राज व प्रगति चौहान ने कांस्य पदक प्राप्त किया है.

विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय से अन्य खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें अक्षित कुमार, आदर्श राज, अंकित कुमार, दीक्षा कुमारी, कुमारी सौम्या, आशका, राज नंदिनी है. एनटीपीसी संत जोसेफ स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एंसी जोसफ ने बताया कि उन खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीडा कार्यपालक आनंदी कुमार एवं चंदन कुमार ने बधाई दी है. विद्यालय की टीम तीन नवंबर को भागलपुर वापस लोटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है