bhagalpur news. बौद्धिक वैभव का केंद्र है टीएमबीयू का दर्शनशास्त्र विभाग – कुलपति

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का दर्शनशास्त्र विभाग अब नए भवन में स्थानांतरित हो गया है

By ATUL KUMAR | November 1, 2025 1:35 AM

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का दर्शनशास्त्र विभाग अब नए भवन में स्थानांतरित हो गया है. शुक्रवार को कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने नए भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में उत्साह देखने को मिला. कुलपति ने विभाग के सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक सुविधाओं के विकास के लिये कुलसचिव को तत्काल निर्देश दिया. कहा कि दर्शनशास्त्र विभाग विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा और बौद्धिक वैभव का केंद्र रहा है. यहां से अनेक विद्वान निकले हैं, जिन्होंने शिक्षा जगत में अपनी पहचान बनायी है. कुलपति ने छात्रों को विभाग की गरिमा, अनुशासन और परंपरा को बनाए रखने का संदेश देने के साथ शिक्षकों को विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि विभाग के छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने जर्जर भवन में भी बिना किसी शिकायत और आंदोलन के निरंतर पठन-पाठन जारी रखा. यह विभागीय अनुशासन और संयम का उदाहरण है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कई अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में विभाग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में राहुल कुमार, निलीमा कुमारी मौजूद थे.

टूटे बैंच को देख कर फंड उपलब्ध कराने का निर्देश

स्थानांतरण के अवसर पर विभाग में विभिन्न जगहों पर निरीक्षण के दौरान कुलपति ने टूटे बैंच को देख कर ठहर गये. उन्होंने मौके पर ही रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि विभाग को 35 हजार रुपये का फंड उपलब्ध करायें, ताकि बैंच या डेस्क की मरम्मती की जा सके. कुलपति ने वॉशरूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आईना और मैट उपलब्ध कराने का आदेश दिया. कुलपति ने अपने निरीक्षण के दौरान विभाग के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की हौसलाफजाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है