bhagalpur news.राजभवन को दी जा रही रिपोर्ट की कॉपी पेंशनरों को मिले

पिछले दो साल के दौरान भेजे गए पत्रों के विषय में राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय से जवाब तलब किया गया है.

By ATUL KUMAR | May 15, 2025 1:07 AM

भागलपुर. पिछले दो साल के दौरान भेजे गए पत्रों के विषय में राजभवन द्वारा विश्वविद्यालय से जवाब तलब किया गया है. उन सभी पत्रों पर अबतक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर विवि प्रतिवेदन तैयार कर रहा है. इस पहल का स्वागत पेंशनर संघर्ष मंच के संयोजक पवन कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि उन पेंशनरों में नवीन आशा का संचार हुआ है जो वर्षों से विवि की संवेदनहीनता से निराश होकर राजभवन से गुहार लगाने को विवश हो गए थे. राजभवन से उनकी समस्याओं के निदान के लिए निर्देश दिए जाने के बावजूद पेंशनरों का काम नहीं किया गया था. पेंशनरों में आशंका व्याप्त है कि सभी मामलों की लीपापोती करके राजभवन को मिथ्या जानकारी न भेज दी जाये. पेंशनर संघर्ष मंच ने कुलपति से मांग की है कि राजभवन को भेजे जा रहे प्रतिवेदन की प्रतिलिपि मंच को उपलब्ध करायी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है