Bhagalpur News. मतगणना स्थल के करीब जाना है तो यहां करें वाहन पार्किंग
यहां करें वाहनों की पार्किंग.
आज होने वाली मतगणना के मद्देनजर सुचारु यातायात को ध्यान में रखते हुए भागलपुर पुलिस ने विशेष यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की घोषणा की है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरु होगी. मगर यातायात व पार्किंग प्लान सुबह 5 बजे से ही लागू हो जायेगी. सुचारू यातायात संचालन सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का निर्धारण किया गया है. एसएसपी कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी देते हुए लोगों से मतगणना स्थल के आसपास भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थानों पर ही करने की अपील की है.
यहां होगी वाहनों की पार्किंग
– सुल्तानगंज, गोपालपुर एवं बिहपुर विधानसभा से आने वाले समर्थकों के वाहनों की पार्किंग सुलोचना मार्केट, कांप्लेक्स बरारी में की जाएगी.– नाथनगर, भागलपुर, पीरपैंती एवं कहलगांव विधानसभा से आने वाले समर्थकों के वाहनों की पार्किंग सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीछे निर्धारित की गयी है.पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बड़े वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि मतगणना के दौरान प्रशासनिक सहयोग करते हुए यातायात नियमों का पालन करें.गुरूवार शाम होते ही जाम से थमा शहर का पहिया
भागलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में शाम के वक्त जाम की स्थिति देखने को मिली. ऐसे में यातायात व्यवस्था चरमराई रही. खासतौर पर टोटो ऑटो व अन्य सवारी गाड़ियों के कारण जाम और भी भीषण हो गयी.गौरतलब हो कि शहर की भीखनपुर गुमटी संख्या 2 स्थित त्रिमूर्ति चौक कहचरी चौक, बड़ी पोस्टऑफिस -घंटाघर- लोहियापुल, तिलकामांझी-मनाली चौक तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही. इस दौरान यातायात पुलिसकर्मी जद्दोजहद करते दिखे. बढ़ती भीड़ और अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के कारण लोगों को घंटों परेशान रहना पड़ा. खास तौर पर टोटो, ऑटो और अन्य सवारी गाड़ियों के कारण जाम और भी भीषण हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
