bhagalpur news. टीएनबी कॉलेज में बिना रजिस्ट्रेशन के बाहरी लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश

टीएनबी कॉलेज कैंपस में बिना रजिस्ट्रेशन के बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लग सकता है

By ATUL KUMAR | November 5, 2025 12:40 AM

टीएनबी कॉलेज कैंपस में बिना रजिस्ट्रेशन के बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लग सकता है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने कवायद तेज दी है. दरअसल, मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपो महतो ने कैंपस का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई बाहरी लोगों को कैंपस में पाया गया. कुछ बाहरी लोग सिपाही भर्ती को लेकर दौड़ आदि का अभ्यास कर रहे थे. कुछ बाहरी लड़के अलग-अलग टीम बना कर क्रिकेट खेल रहे थे. उनसे बुलाकर पूछताछ की. उनलोगों से पूछा गया कि कॉलेज प्रशासन से मैदान का उपयोग करने की अनुमति मिली है, तो उनलोगों ने कोई जवाब नहीं दिया. उधर, प्राचार्य डॉ दीपो महतो ने कहा कि कैंपस की सुरक्षा की दृष्टि से नयी व्यवस्था लागू की जायेगी. लगातार शिकायत मिल रही है कि असामाजिक तत्व कैंपस में प्रवेश करते हैं और गंदगी फैलाते हैं. कहा कि किसी को खेलने व अभ्यास करने से रोका नहीं जा रहा है, लेकिन कैंपस की सुरक्षा को लेकर बाहरी लोगों को कॉलेज में आधार कार्ड के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा, ताकि कॉलेज प्रशासन को भी पता चल सकें कि कैंपस का उपयोग करने वाले असामाजिक तत्व के लोग तो नहीं है. कहा कि रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. कॉलेज के गेट पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित आइ कार्ड दिखाने वालों को ही प्रवेश दिया जायेगा. कहा कि बाहरी टीम के खेलने के लिए समय निर्धारित किया जायेगा, ताकि पठन-पाठन बाधित नहीं हो. कॉलेज व विवि स्तर पर होने वाले खेल का आयोजन किया जायेगा. कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं, शिक्षक व कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है