bhagalpur news. मायागंज अस्पताल में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन

जेएलएनएमसीएच परिसर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) भागलपुर व जेएलएनएमसीएच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | June 21, 2025 1:30 AM

जेएलएनएमसीएच परिसर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) भागलपुर व जेएलएनएमसीएच के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक दिवसीय ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा ने किया. शिविर में डेंटल विभाग जेएलएनएमसीएच के विभागाध्यक्ष डॉ प्रमोद की भागीदारी रही. कार्यक्रम में आइडीए के सचिव डॉ शुभंकर कुमार सिंह, डॉ अभिषेक, डॉ अंजलि, डॉ विनोद कुमार, डॉ अजय, डॉ संजय, डॉ नीरज ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सचिव ने लोगों को जागरूक होने के साथ अपने परिवार के लोगों को जागरूक करने की सलाह दी. साथ ही कैंसर द्वारा होने वाले प्रभाव पर जागरूक किया की तंबाकू, गुटका, बीड़ी, खैनी, सुपारी, सिगरेट सभी चीज कैंसर के कारण है, इसलिए इससे बचाव जरूरी है. शिविर के दौरान डॉ संदीप कुमार द्वारा 30 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. उन्होंने ओरल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए नियमित जांच की आवश्यकता पर बल दिया. इस पहल का उद्देश्य लोगों को मुख कैंसर के शुरुआती लक्षणों की पहचान और समय रहते उपचार के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम को मरीजों और स्थानीय नागरिकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है