bhagalpur news. कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन शुरू, मूल दस्तावेजों की जांच आज से

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गयी.

By ATUL KUMAR | May 26, 2025 12:44 AM

भागलपुर टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-29 सेमेस्टर वन में ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गयी. मुख्यालय सहित अन्य कॉलेजों में ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन व शुल्क लिया जा रहा है. शनिवार को नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची कॉलेजों ने अपने-अपने वेबसाइट पर जारी किया था.

एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि चयन सूची कॉलेज के सूचना पट पर भी छिपकाया गया है. ऑनलाइन नामांकन लिया जा रहा है. बताया कि सोमवार से प्रोविजनल नामांकन लिये छात्राओं का मूल दस्तावेजों की जांच कॉलेज के सेंटर पर की जायेगी. इसे लेकर कॉलेज के तीन सेंटर पर जांच की जायेगी. मूल दस्तावेजों की जांच के उपरांत उनका नामांकन फाइनल माना जायेगा. जांच में दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलती है, तो तत्काल प्रभाव से नामांकन रद्द माना जायेगा.

उधर, टीएनबी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एसएन पांडे ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू है, जो पांच जून तक लिया जायेगा. बताया कि पांच जून के बाद नामांकन के लिए दूसरा चयन सूची जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है