bhagalpur news. नगर निगम में अब ऑनलाइन पारित होंगे ट्रेड लाइसेंस
भागलपुर सिटी के कारोबारियों और दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस के लिए अब नगर निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
भागलपुर सिटी के कारोबारियों और दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस के लिए अब नगर निगम कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. ट्रेड लाइसेंस से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को 25 अक्तूबर से ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है. अब आवेदक वेबसाइट के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन भरकर लाइसेंस बनवा सकते हैं. यह व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल हो गयी, जिससे नये ट्रेड लाइसेंस बनवाने और पुराने लाइसेंस के नवीनीकरण दोनों की प्रक्रिया अब ऑनलाइन होगी. दरअसल, कारोबार से संबंधित सभी प्रकार के लाइसेंस भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विकसित आइ ट्रिपल सी साॅफ्टवेयर परियोजना अंतर्गत मॉड्यूल के माध्यम से पारित होंगे. इस नए मॉड्यूल का संचालन वेबसाइट और मोबाइल ऐप भागलपुर स्मार्ट सिटी पर किया जा सकेगा. इसका तकनीकी संचालन सॉफ्ट टेक इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. नगर आयुक्त द्वारा जारी आदेश में संबंधित कर्मियों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी ट्रेड लाइसेंस आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही पारित किये जायेंगे. ऑनलाइन मॉड्यूल को तीन चरणों में किया विभाजित प्रथम चरण: ऑनलाइन प्राप्त आवेदन को डाउनलोड कर रीव्यू और जांच के लिए भेजना. द्वितीय चरण: जांच रिपोर्ट के आधार पर स्वीकृति या अस्वीकृति की अनुशंसा करना. तृतीय चरण: अंतिम रूप से आवेदन का निपटान (स्वीकृत व अस्वीकृत) करना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
