bhagalpur news. भीखनपुर-शीतला स्थान चौक: अब नहीं सतायेगी बिजली, पानी व सड़क की समस्या

शहर के भीखनपुर से शीतला स्थान चौक तक के लोगों को जल्द बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलने वाली है.

By ATUL KUMAR | May 26, 2025 12:48 AM

भागलपुर शहर के भीखनपुर से शीतला स्थान चौक तक के लोगों को जल्द बिजली, पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलने वाली है. एक महीने के अंदर इन सभी मूलभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा.

जलापूर्ति में सुधार: ढोकर नहीं लाना होगा पीने का पानी

जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पाइपलाइन शिफ्टिंग का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है. केवल भोलानाथ अंडरपास के पास थोड़ा-बहुत काम बाकी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही, लोगों के घरों में नए कनेक्शन देने का काम भी शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी. यह पिछले डेढ़ साल से जलसंकट गहराया है. वार्ड 36 व 37 के लोग खासे परेशान है. पानी ढोकर लाने पर दिनचर्या बितता है.

सड़क की समस्या का समाधान: बनने लगी है पीसीसी सड़क

भोलानाथ आरओबी निर्माण के कारण प्रभावित हुई सड़क अब पीसीसी बन रही है. इससे धूल, मिट्टी और उबड़-खाबड़ रास्तों की समस्या खत्म हो जायेगी और आवागमन सुगम होगा.

निर्बाध बिजली आपूर्ति: खुले तारों को कवर्ड वायर बदला

भोलानाथ आरओबी के निर्माण से बिजली आपूर्ति में आ रहे व्यवधान को दूर करने के लिए खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. यह कदम क्षेत्र में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. इन सभी कार्यों के पूरा होने से भीखनपुर से शीतला स्थान चौक तक के लोगों का जीवन आसान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है