bhagalpur news. श्याम जयंती आई है, मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है…
देवोत्थान एकादशी पर शनिवार को मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
देवोत्थान एकादशी पर शनिवार को मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने बाबा श्याम के भजन गाकर महफिल सजा दी.
महासचिव अशोक लोहारुका ने बताया कि इस बार बाबा के जन्मोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया. बाबा का फूलों से भव्य शृंगार ओर मंदिर प्रांगण को फूलों और बैलून से आकर्षक रूप से सजाया गया. प्रात: नौ बजे श्री श्याम अखण्ड पाठ शिव शंकर गोयल ने किया. इसमें महिला एवं पुरुष भक्तों ने मिल कर पाठ किया.
बाबा का ज्योत और कीर्तन संध्या सात बजे शुरू हुआ, जो कि देर रात तक चलता रहा. सुरेश ने श्याम जयंती आई है, मेरे खाटू वाले का जन्मदिन आया है जब भजन गया तब भक्त खड़े होकर झूमने लगे. शिव शंकर गोयल, गौरव मेहता ने भी बाबा के भजन गाये. रात्रि 10 बजे बाबा के जन्मदिन का विशेष भोग लगाया गया. मौके पर रोहित झुनझुनवाला, नीलेश कोटरीवाल, प्रभात केजरीवाल, बबली जैन, संतोष अग्रवाल, शिव कुमार गोयनका, पवन पचेरिवाला, अंकित टिबरेवाल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
