Bhagalpur News. एमएसएमई मेला में महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने का मिला मार्गदर्शन

सैडिंस कंपाउंड में उद्यम मेला.

By KALI KINKER MISHRA | October 11, 2025 10:42 PM

-पांच दिवसीय उद्यमी मेला के दूसरे दिन उमड़ी खरीदारों की भीड़, पांच लाख से अधिक का हुआ कारोबारभारत सरकार अंतर्गत एमएसएमई-सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से सैंडिस कंपाउंड में एमएसएमइ उद्यम मेला के दूसरे दिन शनिवार को खरीदारों की भीड़ उमड़ी. डब्ल्यूइसीएस एसोसिएशन की ओर से महिला उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनने का मार्गदर्शन दिया गया.

लोगों को भा रहा आर्टिफिशियल ज्वेलरी, मखाना, मंजूषा-मिथिला पेंटिंग

मेला में 70 स्टॉल सजाये गये. विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति व कला की प्रदर्शनी लगायी गयी. इसमें ड्रेस मैटेरियल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सत्तू, पापड़, अचार, मखाना, मंजूषा व मिथिला पेंटिंग, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट के स्टॉल्स ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. मेला में लकड़ी के खिलौने, मिथिला पेंटिंग, खादी वस्त्र, जड़ी बूटी, इको फ्रेंडली प्रोडक्ट आदि के स्टॉल भी सजे हैं. इससे पांच लाख से अधिक का कारोबार हुआ.

अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया कि इस मेले को लेकर पहली महिला उद्यमियों में जागरूकता दिख रही है. महिलाएं आत्मनिर्भर बनने में सहज दिख रही हैं. महिलाओं के स्वावलंबन के लिए मेला का आयोजन हुआ है. बच्चों के लिए सांस्कृतिक आयोजन हुआ. महिलाओं एवं नये उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. उपाध्यक्ष रुमा वर्मा ने कहा कि यहां दी जा रही जानकारी सबके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी.सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र व मंजूषा गुरु मनोज पंडित के संचालन में कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इसमें फैशन शो से ड्रेस सेंस को अवगत कराया. कजरी, सामा-चकेवा, झिझिया नृत्य से कलाकारों ने अतिथियाें का दिल जीत लिया. सचिव ममता कुमारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि मेला का समापन 14 अक्तूबर को होगा. इस मौके पर एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, उपाध्यक्ष इला मित्तल, अंजना झा, सह सचिव प्रीति सिंह, सुशीला प्रसाद, सह कोषाध्यक्ष ईश्विजा, सीईओ स्वाति शिखा, सीएमओ तान्या, सुमना सागर एवं बोर्ड मेंबर नीलम सिंह आदि उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है