bhagalpur news. हरेक मानव के लिए गुरु जरूरी, आत्मज्ञान की ओर करते हैं प्रेरित

गुरु सेवा का जीवन में बहुत महत्व है. गुरु हमें आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. अहंकार से परे होकर सद्गुणों का विकास करते हैं.

By ATUL KUMAR | May 19, 2025 12:29 AM

भागलपुर गुरु सेवा का जीवन में बहुत महत्व है. गुरु हमें आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. अहंकार से परे होकर सद्गुणों का विकास करते हैं. गुरु जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. सद्गुरु ईश्वर का दर्शन करवा देते हैं. दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से अलीगंज गंगटी स्थित आश्रम परिसर में मासिक सत्संग सह भंडारा आयोजन में उक्त बातें रविवार को संस्थापक आशुतोषजी महाराज के शिष्य स्वामी रघुनंदनानंदन ने प्रवचन करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि गुरु सेवा करते हुए हम अपने अहंकार और नकारात्मक प्रवृत्तियों का त्याग करते हैं. गुरु के प्रति विनम्रता और समर्पण हमें अहंकार से दूर करने में मदद करता है. कहा कि गुरु हमें गलत रास्ते पर चलने से बचाते हैं. हमें सही दिशा में आगे बढ़ने में मदद करते हैं. भागलपुर सत्संग केंद्र के प्रभारी स्वामी सांसदानंद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने भी सत्संग की महत्ता पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है