bhagalpur news. दूसरे एमआरआइ मशीन लगाने के लिए पांच साल में 50 से अधिक पत्र, अब तक कोई निर्णय नहीं

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों को एमआरआइ कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

By ATUL KUMAR | June 20, 2025 1:04 AM

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मरीजों को एमआरआइ कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. कारण है कि महीने में कई दिनों तक कुछ न कुछ खराबी के कारण बंद रहा है. फिलहाल यह मशीन करीब 15 दिनों से बंद है. वहीं अस्पताल प्रशासन एजेंसी को ठीक करने के लिए तो निर्देश देता है, लेकिन उसका असर नहीं होता है. दूसरी ओर अस्पताल में दूसरा एमआरआइ मशीन के लिए अस्पताल के द्वारा लगभग पांच साल में करीब 50 पत्र विभाग को लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक मशीन लगाने के लिए कोई निर्णय नहीं हुआ है. पांच साल में कई अधीक्षक बदल चुके है, लेकिन मशीन नहीं लग पाया है. नये सीटी स्कैन मशीन के लिए भी विभाग को लिखा गया है पत्र

मायागंज अस्पताल में एक सिटी मशीन है जो काम कर रहा है, लेकिन बीच-बीच में खराब हो जाता है. जिस कारण मरीजों को बाहर से प्राइवेट में जाकर जांच जांच करानी पड़ती है. एक और सिटी स्कैन मशीन के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार के द्वारा विभाग को पत्र लिखा गया है.

कोट

अस्पताल में एमआएआइ मशीन खराब होने पर ठीक कराया जाता है. वहीं नया मशीन के लिए विभाग को पत्र दिया गया है. इस बारे में संबंधित विभाग से पूरी जानकारी लेंगे. सिटी स्कैन मशीन के लिए भी पत्र लिखा गया है.

डॉ अविलेश कुमार, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है