bhagalpur news. राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय बना नशेड़ियों का अड्डा

नाथनगर थाना क्षेत्र के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय नशेड़ियों का अड्डा बन गया है

By ATUL KUMAR | November 1, 2025 1:49 AM

नाथनगर थाना क्षेत्र के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. यहां नशेड़ी स्मैक, बीएस व अन्य नशीला पदार्थ का सेवन करते हैं. परेशान होकर नाथनगर के शांति समिति से जुड़े सदस्यों ने विद्यालय परिसर में फैली गंदगी और सूखा नशा का सेवन विद्यालय परिसर में खुलेआम होने की सबूत जो दिखाते हुए कई सोशल मीडिया ग्रुप में वीडियो को भेजा है. लोगों की माने तो नशेड़ी चोरी की घटना को भी अंजाम दे रहे हैं. बताया कि कई बार स्कूलों में चोरी की घटना हो चुकी है. थाना स्तर पर कई वार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस नशेड़ियों पर नकेल कसने में असफल है. स्थानीय लोगों की माने तो विद्यालय बंद होते ही देर रात तक विद्यालय परिसर में नशे की खरीद बिक्री और सेवन का खेल शुरू हो जाता है. एचएम उर्दू मध्य विद्यालय चंपानगर, मो शाहनवाज ने पत्रकारों को बताया कि पहले भी कई वार चोरी की घटना विद्यालय परिसर में ही चुकी है. लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है