Bhagalpur News. सुरखीकल में बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

सुरखीकल में बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत.

By KALI KINKER MISHRA | November 16, 2025 10:13 PM

डीएम आवास के पास से सुरखीकल मोहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर रविवार दोपहर 12 बजे एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी है. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर फतेहपुर निवासी शिवशक्ति सिंह उर्फ अझोल सिंह (62) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को जेएलएनएमसीएच लाया, जहां मृतक के पास मिले उसके की पेड फोन और एक शादी के कार्ड के माध्यम से परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की. घटना में बाइक चालक सुरखीकल मोहल्ला के नंदलाल लेन निवासी सुनील सिंह का पुत्र किशन कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. किशन का इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में चल रहा है. इधर बरारी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. देर शाम परिजन शव को लेकर पैतृक गांव के लिए रवाना हो गये थे. मामले की प्राथमिकी मृतक के पुत्र सूरज कुमार के फर्द बयान के आधार पर बरारी थाने में दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बाइक चालक किशन कुमार को नामजद किया गया है. उसकी मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. बरारी थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

बाइक के जबरदस्त धक्के के बाद नाले के पाट से जा टकराया अधेड़ का सिर

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक काफी अनियंत्रित थी और डीएम कोठी की ओर जा रही थी. मुख्य रास्ते की दूरी महज सौ मीटर की थी. दूसरी तरफ वितरीत दिशा से अधेड़ मोहल्ले की ओर जा रहे थे. अनियंत्रित बाइक को देख जब तक अधेड़ संभल पाते तबतक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार धक्का दे मारा. धक्का लगते ही अधेड़ गिर गये और उनका सर नाले के पाट से जा टकराया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी.

बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

जेएलएनएमसीएच में 14 नवंबर को हुआ था पत्नी का ऑपरेशन, 30 नवंबर को होनी थी पुत्री की शादीशिवशक्ति सिंह की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका सुनीता देवी के आंख का ऑपरेशन 14 नवंबर को जेएलएनएमसीएच में किया गया था. इस कारण शिवशक्ति सिंह समेत उसकी पुत्री, पुत्र और अन्य परिजन अस्पताल में ही रह रहे थे. मृतक के पुत्र ने बताया कि शहर में ही उसके बड़े पापा रहते हैं. रविवार को वे खाना लाने गये थे. लेकिन उनकी मौत हो जाने की ही सूचना आयी. सूरज ने बताया कि उसकी बहन पूजा की शादी 30 नवंबर को पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर जगदीशपुर के चंद्रशेखर शर्मा के पुत्र रविरंजन से तय हुई है. कार्ड छप चुका था. इसलिए शिव शक्ति सिंह भागलपुर में रहते हुए अपने संबंधियों को कार्ड भी बांट रहे थे. परिजन कयास लगा रहे हैं कि शायद शिवशक्ति सिंह शादी का कार्ड देने के लिए भी सुखरीकल मोहल्ले की ओर जा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है