तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर से टकरायी, दो लड़के, दो लड़की घायल

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर से टकरायी, दो लड़के, दो लड़की घायल

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:30 PM

– कार चालक मनन और उसके साथ फ्रंट सीट पर बैठी श्रेया गंभीर, अस्पताल में भर्ती – घटना में घायल निर्मल व एक अन्य लड़की को आयी आंशिक चोटें – सूचना मिलते ही पहुंची डायल 112, घायलों को पहुंचाया अस्पताल औद्योगिक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समानांतर गोपालपुर वैकल्पिक बाइपास पर सोमवार दोपहर सड़क हादसा हो गया. घटना में तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गयी. कई पलटियां मारते हुए कार गोपालपुर बजरंगबली मंदिर से सटे एक निर्माणाधीन घर में जा टकरायी. घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. इधर कार पर सवार दो लड़के और दो लड़की बुरी तरह जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से उन्हें किसी तरह कार से निकाला गया. कार चला रहा लड़का सुरखीकल निवासी मनन झा और उसके साथ फ्रंट सीट पर बैठी बहन श्रेया गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं कार की पिछली सीट पर बैठे निर्मल और एक अन्य लड़की भी आंशिक रूप से चोटिल हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही उस क्षेत्र में मौजूद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लेकर सीधे मायागंज अस्पताल पहुंचे. घटना में बुरी तरह से घायल मनन और श्रेया को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. घायल मनन झा ने बताया कि वह और उसकी बहन अपने दो दोस्तों के साथ अपने पिता की कार से घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान वैकल्पिक बाइपास पहुंचते ही खाली सड़क देख उसने कार की रफ्तार तेज कर दी. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रक के साइड से जैसे ही वे लोग आगे निकले अचानक सामने से बीच सड़क पर आ रही टोटो उन्हें दिखी. जैसे ही टोटो से बचने के लिए उन्होंने कार के हैंडल को बांयी ओर काटा वैसे ही कार अनियंत्रित हो गयी. जिसके बाद कार पलटियां खाते हुए पास के ही निर्माणाधीन घर से जा टकरायी. जिसके बाद वे लोग बदहवास हो गये. उन्हें कार से निकाला गया, तब जाकर उन्हें होश आया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 50 मीटर दूर ही कार अनियंत्रित हो चुकी थी और कई पलटियां मारते हुए कार उस घर से टकरायी. कार के मालिक अधिवक्ता नीरज झा भी घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version