Bhagalpur News. तीसरी बार भागलपुर में तैनात हुए पंकज कुमार, बने नये एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
भागलपुर में बिजली विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला.
बिजली विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला.
भागलपुर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रकाश कुमार झा जाएंगे अमरपुरबिजली विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. भागलपुर शहरी क्षेत्र का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पंकज कुमार को बनाया गया है. उनका स्थानांतरण मुंगेर से हुआ है. पंकज कुमार की तीसरी बार भागलपुर में पोस्टिंग हुई है. पहली बार वे यहां असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में कार्य कर चुके हैं. दूसरी बार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की जिम्मेदारी संभाली थी और अब तीसरी बार फिर से एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बनकर योगदान देंगे. उनकी इस तैनाती को मुख्यालय के साथ तालमेल का संकेत माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि पंकज कुमार को शहर में घर बनाने का भी लाभ मिला है. वहीं, मौजूदा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रकाश कुमार झा का तबादला अमरपुर किया गया है. इधर, तिलकामांझी के जूनियर इंजीनियर आदित्य कुमार तरंग का स्थानांतरण सरमेरा किया गया है. वहीं, इनके स्थान पर सरमेरा के जूनियर इंजीनियर मिथिलेश कुमार की पोस्टिंग की गयी है. नया बाजार सेक्शन के जूनियर इंजीनियर निशिकांत कुमार का स्थानांतरण माउ किया गया है और उनके स्थान पर माउ के सुमित को जूनियर इंजीनियर बनाया गया है. भागलपुर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (सीजीआरफ) कुमार प्रशांत को बिहारशरीफ भेजा गया है. भागलपुर सेंट्रल स्टोर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजीव कुमार का स्थानांतरण भागलपुर में ही एसटीएफ में किया गया है. वहीं, बिहारशरीफ के एमआरटी-2 के असिस्टेंट इंजीनियर जयशंकर को भागलपुर सेंट्रल स्टोर का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बांका के असिस्टेंट इंजीनियर (रेवेन्यू) सर्वेश कुमार सिंह को भागलपुर में प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बनाया गया है. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के असिस्टेंट इंजीनियर विक्रम सिंह को भागलपुर का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (टेक्निकल) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.एसटीएफ के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का पेसू में स्थानांतरण
भागलपुर एसटीएफ के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शकील-उर-रहमान को पेसू में सीजीआरएफ भेजा गया है. नवगछिया के असिस्टेंट इंजीनियर मिथिलेश कुमार मिंटो को बांका में प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बनाया गया है. बिहपुर के असिस्टेंट इंजीनियर शशिचंद्र भूषण को मुंगेर एमआरटी का एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सीजीआरएफ, भागलपुर के सेकेंड मेंबर सूर्यकांत कुमार को एडिशनल चार्ज सीनियर मैनेजर (एफएंडए) सौंपा गया है. नवगछिया के जूनियर इंजीनियर बिजेंद्र कुमार को रजौन का असिस्टेंट इंजीनियर बनाया गया है. भागलपुर के सीनियर मैनेजर (एफएंडए) मनोरंजन कुमार कुमार सासाराम के सीजीआरएफ में भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
