bhagalpur news. जर्जर मेडिकल हॉस्टल को खाली कराने पहुंचे मजिस्ट्रेट

मायागंज अस्पताल के सामने जर्जर ओल्ड इंटर्न हॉस्टलों में इस समय 200 से अधिक छात्र रह रहे हैं

By ATUL KUMAR | May 25, 2025 12:58 AM

भागलपुर

मायागंज अस्पताल के सामने जर्जर ओल्ड इंटर्न हॉस्टलों में इस समय 200 से अधिक छात्र रह रहे हैं. चार साल पहले इस परिसर को खतरनाक घोषित कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन ने छात्रों को हॉस्टल खाली करने का निर्देश पहले ही जारी कर दिया है. वहीं हॉस्टल खाली करने के लिए जिला प्रशासन से लिखित रूप में मदद भी मांगी है. हॉस्टल को तोड़कर नया हॉस्टल बनाने की बात है. शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त मजिस्ट्रेट इस हॉस्टल को खाली कराने पहुंचे थे. इसके बाद हॉस्टल में रहने वाले कई छात्र अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार से मिलने आये. अधीक्षक को छात्रों ने कहा कि 15 जून से हमारी परीक्षा शुरू होने वाली है. इस समय हॉस्टल खाली करने से हमारा समय बर्बाद होगा. अधीक्षक ने कहा कि यह आदेश पिछले अधीक्षक के कार्यकाल में जारी हुआ था. ऐसे में अगर आग्रह करना है तो जिला पदाधिकारी से करें. उन्हें बतायें कि परीक्षा तक इस हॉस्टल में रहने दिया जाये. इस संबंध में निर्णय वहीं ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है