सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, मंदिर में कर ली शादी

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, मंदिर में कर ली शादी

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:53 PM

भागलपुर. तिलकामांझी के जवारीपुर स्थित दुर्गा स्थान मंदिर में शुक्रवार रात एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. मिली जानकारी के अनुसार पटना निवासी बीए के छात्र गुलशन और कटिहार निवासी निरमा कुमारी के बीच तीन साल पहले सोशल मीडियो साइट पर दोस्ती हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गयी. शुक्रवार को गुलशन ने निरमा को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया था. जहां लड़की के परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हो गयी. परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों शादी के लिए तैयार हो गये. इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में मंदिर में उन्होंने शादी कर ली. घर लौट रहे टोटो चालक की गाड़ी को किया जब्त, आरोप भागलपुर. बूढ़ानाथ इलाके के रहने वाले टोटो चालक दीपक कुमार राय ने यातायात पुलिसकर्मियों पर उनके साथ गलत तरीके से गाड़ी को जब्त करने का आरोप लगाया है. टोटो चालक ने बताया कि उसे कोडिंग में अलीगंज रूट दिया गया है. जबकि वह बूढ़ानाथ में किराये के मकान में रहता है. शुक्रवार दोपहर वह घर के लिए सब्जी व दूध लेकर अपने घर लौट रहा था. तभी घूरन पीर बाबा चौक के पास ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया. गलत रूट में चलने पर चालान करने की बात कही. टोटो चालक ने बताया कि उन्होंने पुलिसकर्मी से काफी मिन्नत भी की और सब्जी और दूध की बोतल भी दिखायी, इसके बावजूद भी पुलिस ने एक नहीं सुनी. ब्राउन शुगर मामले में जांच जारी भागलपुर. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के क्लबगंज स्थित निरोज साह के घर से उसके बेटे समीर और वार्ड पार्षद कल्पना देवी के बेटे मुकेश और उसके साथियों को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया था. उक्त मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया था. उक्त सभी मोबाइलों का सीडीआर निकाला जा रहा है. इसके आधार पर पुलिस तस्करों तक पहुंचे सकती है. गवाहों को प्रस्तुत करने को लेकर लिखा पत्र भागलपुर. सुलतानगंज थाना में वर्ष 2017 में दर्ज कांड संख्या 160/17 को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान गवाहों को प्रस्तुत करने को लेकर सुलतानगंज थानाध्यक्ष को पत्र लिखा गया है. जिन गवाहों को प्रस्तुत कराया जाना है उनमें अनिल पासवान, थाणे मंडल, कपित देव मंडल सहित तत्कालीन एसआइ लाल बाबू सिंह और जब्त प्रदर्शों को आगामी 27 मई को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है. ओवरलोड बालू लोड जुगाड़ गाड़ी को किया जब्त भागलपुर. हबीबपुर पुलिस ने अवैध खनन मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार सुबह थाना क्षेत्र से एक अवैध बालू लोड जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया है. इसके अलावा घोघा पुलिस ने अवैध बालू लोड 3 ट्रैक्टर को जब्त किया है. पीरपैंती थाना पुलिस ने अवैध गिट्टी लोड 3 ट्रैक्टर और कहलगांव थाना ने 1 ट्रैक्टर लोड अवैध बालू जब्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version