weather in Bhagalpur. एक से पांच अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना, किसानों को मिला मौसम आधारित परामर्श
भागलपुर में पांच अक्टूबर तक बारिश संभावित.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अनुसार जिले में एक से पांच अक्टूबर के बीच एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम 25 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान बताया है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह 80-90 प्रतिशत और दोपहर 60-80 प्रतिशत तक रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 8-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरबा हवा चलने की संभावना जतायी गयी है.
जारी किया कृषि परामर्श
कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी ने कृषि परामर्श जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि धान की फसल जो दुग्धावस्था में है, उसमें गंधी बग कीट की नियमित निगरानी करें. नियंत्रण के लिए फालीडाल 10 प्रतिशत धूल प्रति हेक्टेयर 10-15 किलोग्राम की दर से भूरकाव करें. इसे सुबह 8 बजे से पहले या शाम 5 बजे के बाद बालियों पर करना उचित होगा. धनबाल निकलने की अवस्था में मक्का की फसल में 30 किलो नेत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उपरिवेशन करें. पशुओं को बाढ़ के पानी के संपर्क में आने से बचायें और उन्हें हमेशा स्वच्छ पानी पिलायें.मौसम अपडेट: 30 सितंबर, 2025
अधिकतम तापमान: 34.8 डिग्री सेंटीग्रेट न्यूनतम तापमान: 26.9 डिग्री सेंटीग्रेटआर्द्रता :सुबह 6.40 बजे : 74%,दोपहर 1.40 बजे : 74%
हवा की दिशा: पूरबहवा की गति: 3.6 किमी प्रति घंटावर्षा: 08 मिमी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
