bhagalpur news. पोषण प्रहरी कार्यक्रम का शुभारंभ

समीक्षा भवन में पोषण प्रहरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है

By ATUL KUMAR | July 20, 2025 12:25 AM

समीक्षा भवन में पोषण प्रहरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्त्वाकांक्षी पहल है, जिसे पीरामल फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय स्तर पर पोषण संबंधी जागरूकता फैलाना, कुपोषण को कम करना तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों को आवश्यक पोषण सेवाओं से जोड़ना है. कार्यक्रम की शुरुआत उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. पोषण प्रहरी कार्यक्रम को फिलहाल भागलपुर जिले के सबौर व नाथनगर प्रखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया है. इन दो प्रखंडों को चयनित कर स्थानीय स्तर पर समुदाय की भागीदारी और विभागीय समन्वय को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन एवं समन्वयन पीरामल फाउंडेशन द्वारा किया गया. जिसमें डिविजनल लीड नासिर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मोहम्मद जफर मकबूल, विजय कुमार, सरताज आलम, मनोज, अंकुर कुमार, आशीष कुमार, अनुपमा, कविता, शिवम कुमार की सक्रिय सहभागिता रही.

इस अवसर पर सिविल सर्जन , प्रखंड विकास पदाधिकारी , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , लेडी सुपरवाइजर , ब्लॉक हेल्थ मैनेजर , ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर ,सबौर एवं नाथनगर प्रखंड के अन्य संबंधित पदाधिकारीगण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है