bhagalpur news. नशेड़ियों को पकड़ने गयी ललमटिया पुलिस टीम पर हमला, तीन जवान जख्मी
ललमटिया थानाक्षेत्र के नसरतखानी लीची बगीचा के पास मुर्गी फॉर्म में कई बदमाशों के जुटान होने व शराब पीने की सूचना पर ललमटिया पुलिस शनिवार देर रात मौके पर पहुंची.
ललमटिया थानाक्षेत्र के नसरतखानी लीची बगीचा के पास मुर्गी फॉर्म में कई बदमाशों के जुटान होने व शराब पीने की सूचना पर ललमटिया पुलिस शनिवार देर रात मौके पर पहुंची. मौके पर आठ की संख्या में बदमाश शराब पीते पकड़े गये. पुलिस ने बदमाशों को जैसे ही हिरासत में लिया बदमाशों ने हमला कर दिया. अपने साथियों को जबरन छुड़ा लिया. बदमाशों ने सिपाहियों को दांत काट लिया. लोहे के हथियार से पुलिस पर हमला कर जवानों का सिर फोड़ दिया. उस समय मात्र चार पुलिसकर्मी थे. मामला बिगड़ता देख थाने को सूचना देकर दोबारा बड़ी संख्या में पुलिस टीम फिर से घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को दो बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान पुलिस ने नसरतखानी नेताजी कॉलोनी निवासी सुमन यादव और मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र निवासी कुमार गौरव के रूप में की है. अन्य बदमाश भगाने में सफल रहे. सुमन यादव वर्ष 2022 में ललमटिया क्षेत्र के नर्सिंग स्थान के समीप हुई खगड़िया के युवक की हत्या में नामजद अभियुक्त था. ललमटिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शराब बिक्री और पीने की सूचना पर पुलिस कार्रवाई के लिए गयी थी. उसी समय उन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
