bhagalpur news. मकान निर्माण के दौरान छत से गिरने से मजदूर की मौत

शिवनारायणपुर में बुधवार की शाम करीब पांच बजे मकान निर्माण के दौरान एक मजदूर छत से नीचे सड़क पर गिर गया

By ATUL KUMAR | May 22, 2025 1:39 AM

भागलपुर. शिवनारायणपुर में बुधवार की शाम करीब पांच बजे मकान निर्माण के दौरान एक मजदूर छत से नीचे सड़क पर गिर गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों व परिजनों ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान रात करीब दस बजे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान पीरपैंती थाना क्षेत्र के सोनू टोला कछरिया निवासी 18 वर्षीय नागो मंडल के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है