bhagalpur news. मारपीट मामले में खगड़िया सांसद राजेश वर्मा रिहा
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा शुक्रवार को एसीजेएम प्रथम सह एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में उपस्थित हुए.
By ATUL KUMAR |
June 21, 2025 1:18 AM
...
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा शुक्रवार को एसीजेएम प्रथम सह एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय में उपस्थित हुए. न्यायालय में उनके विरुद्ध दर्ज दो मामलों की सुनवाई हुई. पहले मामले में सांसद राजेश वर्मा को रिहा कर दिया गया. यह मामला जोगसर थाना क्षेत्र का है, जिसमें तीन नवंबर 2020 को करण शर्मा द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले में दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह हो चुकी थी, जिसके आधार पर न्यायालय ने सांसद को रिहा कर दिया. दूसरा मामला आदर्श आचार संहिता से जुड़ा हुआ है. नगर निगम के उड़नदस्ता टीम प्रभारी सुनील कुमार झा के बयान उक्त मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. आरोप था कि 28 अक्टूबर 2020 को डीआरडीए भवन की दीवार पर बिना अनुमति पोस्टर लगाए गए थे. इस मामले में सांसद ने अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया और अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को अस्वीकार किया. दोनों मामलों की सुनवाई विशेष न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है