bhagalpur news. जनता तय करे विकास चाहिए या अपहरण व फिरौती वाला जंगलराज
बिहपुर के मड़वा स्थित मध्य विद्यालय मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए उम्मीदवार कुमार शैलेंद्र के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
बिहपुर के मड़वा स्थित मध्य विद्यालय मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए उम्मीदवार कुमार शैलेंद्र के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के पहले चरण के मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को भारी बहुमत मिला है. जनता ने लालू-सोनिया की राजनीति को नकार दिया है. कहा कि भागलपुर पहले से ही नंबर वन है, लेकिन अब सात की सात सीटें एनडीए को मिलनी चाहिए. उन्होंने किसानों के हित में मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में मक्का 2,400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया, जो किसानों को सम्मान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम है. बिहार को इथेनॉल उत्पादन में नंबर वन बनाना सरकार का लक्ष्य है. कहा कि बिहार में 25 गन्ना मिलें चालू की जाएंगी और भागलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की स्थापना होगी. कहा कि भारत ने पाकिस्तान को गोली का जवाब गोले से दिया था, अब वह गोला भागलपुर में बनेगा. उन्होंने इसे बिहार के औद्योगिक पुनर्जागरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल बताया. कहा कि बिहार को केवल खेती की भूमि नहीं रहना है, बल्कि रक्षा उद्योग, पेट्रोकेमिकल, ऊर्जा और कृषि प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अग्रणी बनना है. उन्होंने घोषणा की कि मछली पालन में बिहार को टॉप-टेन से टॉप-फाइव राज्यों में लाया जाएगा. बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए बिहार में अलग मंत्रालय बनाया जाएगा. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं. उन्होंने घोषणा की कि जीविका दीदियों को दस हजार रुपये वापस नहीं करने होंगे, बल्कि उन्हें और सहयोग मिलेगा. गृहमंत्री ने जनता से अपील की कि वह तय करें कि उन्हें विकास चाहिए या फिर अपहरण और फिरौती वाला जंगलराज. कहा कि बिहार अब स्थायी शांति, उद्योग और रोजगार की राह पर आगे बढ़ना चाहता है. वहीं मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह सभा केवल राजनीतिक अपील नहीं है, बल्कि विकास की रूपरेखा का प्रतीक है. सभा के अंत में स्थानीय विधायक की पुत्री ने कहा कि यह यात्रा केवल सत्ता की नहीं, बल्कि कर्म की है. कहा कि बिहपुर और बिहार आज विकास के एक नए अध्याय की ओर अग्रसर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
