Bhagalpur में दो समेत राज्य के 15 अनुमंडलाें में बनेंगे संयुक्त कृषि भवन

15 अनुमंडलों में संयुक्त कृषि भवन बनेगा.

By KALI KINKER MISHRA | September 26, 2025 10:46 PM

– प्रत्येक भवन पर 89 लाख, 13 हजार का आयेगा खर्च, राशि जारीललित किशोर मिश्र, भागलपुरकृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी व लाभ सहजता से किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भागलपुर जिले में दो समेत राज्य के 15 अनुमंडलों में संयुक्त कृषि भवन का निर्माण होगा. जिले में नवगछिया व कहलगांव में भवन का निर्माण होगा. इस निर्माण के बाद किसान जिला मुख्यालय आने के झंझट से बच पाएंगे. कृषि भवनों के निर्माण के लिए 13 करोड़, 36 लाख, 95 हजार रुपये की निकासी व खर्च करने की स्वीकृति मिल गयी है. प्रत्येक भवन पर 89 लाख, 13 हजार रुपये की लागत आयेगी. इस बाबत कृषि विभाग की अपर सचिव कल्पना कुमारी ने संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को पत्र भेजा है.

फिलहाल जिले में संयुक्त कृषि भवन सिर्फ भागलपुर के तिलकामांझी कृषि भवन परिसर में ही था. इस भवन के निर्माण होने से जिले के किसी भी प्रखंड व पंचायत के किसान को शहर नहीं आकर नवगछिया व कहलगांव में बनने वाले संयुक्त कृषि भवन आकर जानकारी ले पाएंगे. अनुमंडल स्तरीय कृषि भवन में अनुमंडल स्तर के तीन पदाधिकारी व कृषि कर्मी रहेंगे. भवन में किसानों के बैठने की व्यवस्था होगी. किसान अपने खेती की समस्या को लेकर आयेंगे तो उन्हें पूरी जानकारी देकर ही भेजा जायेगा. जल्द निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही गयी है.

इन 15 अनुमंडल में बनेगा संयुक्त कृषि भवन

पटना सिटी, बाढ़, दानापुर, मसौढ़ी, पालीगंज,राजगीर, हिलसा, जगदीशपुर, पीरो, विक्रमगंज,डिहरी, डुमरांव, मोहनियां, कहलगांव व नवगछिया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है