Bhagalpur News. संपूर्ण क्रांति की तरुणाई को फिर अंगड़ाई लेने की आवश्यकता

जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी.

By KALI KINKER MISHRA | October 11, 2025 10:22 PM

-गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, संपूर्ण क्रांति आंदोलनकारी मंच एवं जेपी स्मारक समिति, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित जेपी स्मारक परिसर में जयंती समारोह का आयोजन संपूर्ण क्रांति की तरुणाई को फिर अंगड़ाई लेने की आवश्यकता है. तात्पर्य आज की युवा पीढ़ी को फिर से भ्रष्टाचार, अन्याय, आर्थिक कठिनाई और राजनीतिक उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है, ठीक वैसे ही जैसे 1974 में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में युवाओं ने किया था. उक्त बातें वक्ताओं ने सदर अस्पताल स्थित जेपी स्मारक परिसर में शनिवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, संपूर्ण क्रांति आंदोलनकारी मंच और जेपी स्मारक समिति भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती समारोह में कही. कार्यकम की अध्यक्षता गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने की. समारोह के मुख्य अतिथि जेपी विश्वविद्यालय छपरा पूर्व कुलपति डॉ फारूक अली, तो विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी रामशरण थे. इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना, माल्यार्पण, पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि 1974 में आजादी के लगभग 26- 27 वर्षों बाद ही देश अराजक स्थिति में चलने लगा था. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर था, इसके विरोध में छात्रों का आंदोलन हुआ. इस आंदोलन को जयप्रकाश नारायण का नेतृत्व मिला और छात्र आंदोलन संपूर्ण क्रांति में बदल लगा. लोग गीत गाते थे जयप्रकाश का बिगुल बजा तो जाग उठी तरुणाई है तिलक लगाने तुम्हें जवानों क्रांति द्वार पर आई है. अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने दो सफल क्रांति का नेतृत्व किया. पहला स्वतंत्रता आंदोलन, तत्पश्चात 1974 का छात्र आंदोलन. इस मौके पर डॉ परमानंद राय, कमल जायसवाल, डॉ उमेश प्रसाद नीरज, डॉ मनोज कुमार, डॉ मनोज मीता, एनुल होदा, इंजीनियर अमन कुमार सिन्हा, मो जीनी हमीदी, अब्दुल करीम अंसारी, मोहम्मद शाहबाज, जुम्मन अंसारी, डॉ हबीब मुर्शिद खान, महबूब आलम, डॉ जयंत जलद, सुभाष, अनीता शर्मा, वीणा सिन्हा, मृदुल सिंह, शकुंतला देवी, वासुदेव भाई, राजकुमार आदि उपस्थित थे. इधर संपूर्ण क्रांति राष्ट्रीय मंच की ओर से भी अस्पताल परिसर में स्मारक के सामने कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजक उमा घोष ने किया. इस मौके पर शैलेंद्र, शकुंतला देवी, गोपाल साह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है