मुंगेर में ससुराल गये रेलकर्मी की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

मुंगेर में एक व्यक्ति का शव पोखर से बरामद किया गया है. मृतक जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2023 7:51 AM

मुंगेर (पीरपैंती): मुरादे पंचायत अंतर्गत तिलवरिया गांव में रविवार को एक व्यक्ति की पोखर से लाश बरामद की गयी. शव तिलवरिया गांव निवासी रेलकर्मी अनूप टुड्डू (64) का है. वह तिलवरिया में अपने ससुराल में बस गया था. जबकि, उसका घर पीरपैंती है.

मौके पर पहुंची पुलिस

इधर, मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि रविवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले, तो पोखर के समीप एक शव देखा. करीब जाने के बाद लाश की पहचान अनूप टुड्डू के रूप में हुई. ग्रामीणों ने सूचना परिजनों के साथ खड़गपुर थाना पुलिस को दी.


जमालपुर रेल कारखाना में कार्यरत था अनूप

ग्रामीणों ने बताया कि अनूप जमालपुर कारखाना में कार्यरत थे. कुछ महीनों के बाद सेवानिवृत्त होनेवाले थे. शनिवार को ही वह अपने ससुराल आया था. हालांकि अनूप पीरपैंती का रहनेवाला था. लेकिन, ससुराल में ही बस गया था. ग्रामीणों को आशंका है कि किसी ने मार कर उसे पोखर में फेंक दिया.

परिजनों ने थाने में दिया आवेदन

वहीं मृतक की पत्नी ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर बताया कि रात में हमलोग खाना खाकर सो गये. सुबह जब 2.30 बजे उठे, तो उनको घर में नहीं पाया. उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया. सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनकी लाश पास के पोखर में है. घटनास्थल पर जाकर देखा, तो मेरे पति की लाश खून से लथपथ थी.

परिजनों ने आशंका जतायी है कि अज्ञात लोगों ने अनूप की हत्या कर पोखर में फेंक दिया है. वे अपने पीछे पत्नी सहित दो लड़का व दो लड़की को छोड़ गये हैं. इधर खड़गपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि तिलवरिया गांव से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version