bhagalpur news. एमआरआइ मशीन में गड़बड़ी व महिला को गलत रिपोर्ट देने की जांच शुरू

मायागंज अस्पताल में बुधवार को तीन मामले की जांच के लिए डीएम द्वारा गठित टीम पहुंची. टीम में वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार व जिला पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार थे.

By ATUL KUMAR | June 19, 2025 1:09 AM

मायागंज अस्पताल में बुधवार को तीन मामले की जांच के लिए डीएम द्वारा गठित टीम पहुंची. टीम में वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार व जिला पंचायत राज पदाधिकारी विकास कुमार थे. पहला मामला पीपीपी मोड पर एमआरआइ, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच सेवा दे रही स्वागतो एजेंसी के खिलाफ गलत रिपोर्ट देने मामले की है. एजेंसी द्वारा बीते दिसंबर 2024 को शाहकुंड निवासी एक 52 वर्षीय महिला काे जारी रिपोर्ट के आधार पर सर्जरी भी हो गयी थी. टीम ने मायागंज अस्पताल के ओपीडी परिसर में पहुंचकर अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं रेडियोलॉजिस्ट से पूछताछ की. साथ ही एजेंसी संचालक को बुलाकर महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ली. जांच टीम ने एमआरआइ केंद्र का भी निरीक्षण किया. आये दिन खराब रहने वाली एमआरआइ मशीन की गुणवत्ता की जांच की. डीपीआरओ ने एजेंसी संचालक को कहा कि महिला की गलत रिपोर्ट व एमआरआइ सेवा में आये दिन हो रही समस्या को लेकर गुरुवार को डीपीआरओ कार्यालय में अपना पक्ष रखें. तीसरा मामला जीएनएम हाॅस्टल में मेस संचालन का है. इस एजेंसी के द्वारा ही मायागंज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मानव बल की आपूर्ति की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद तीनों मामले की रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है