bhagalpur news. नये सत्र को लेकर यू-डायस डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
By ATUL KUMAR |
June 23, 2025 12:39 AM
...
शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 के लिए यू-डायस डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. सभी सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों को स्कूल प्रोफाइल, फैसिलिटी प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल व स्टूडेंट प्रोफाइल माड्यूल में डाटा 30 सितंबर तक हरहाल में अपलोड करना है. इस बाबत राज्य परियोजना निदेशक मयंक वारवाडे ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है. साथ ही समय सीमा भी तय कर दिया है. पत्र में स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि स्कूलों में गड़बड़ी रोकने के लिए भौतिक सत्यापन किया जायेगा. दूसरी तरफ प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि नये नामांकित बच्चों की जानकारी यू-डायस पोर्टल पर दर्ज कराये. कक्षा प्रमोशन को अपडेट करे. इसके साथ ही प्रमाणित डाटा की प्रति बीआरसी को जमा करनी होगी, ताकि समेकित कर जिला कार्यालय को भेजा जा सकें. वित्तीय वर्ष 2025-26 में यू-डायस कार्यान्वयन के लिए प्रति विद्यार्थी दो रुपये व चाइल्ड ट्रैकिंग के लिए तीन रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. जबकि डाटा अपलोड किया जायेगा. उसका भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा. सत्यापन के लिए मुख्यालय से बीईओ को अपने क्षेत्र में 20 फीसदी स्कूलों, डीपीओ (समग्र शिक्षा) दस फीसदी व डीईओ को पांच फीसदी विद्यालयों का सत्यापन करने का निर्देश दिया है. इसमें स्कूल के कमरों की संख्या, शौचालय, पेयजल, चहारदीवारी, रैंप, दिव्यांग विद्यार्थियों की संख्या व शिक्षकों की स्थिति आदि की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर भेजनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है