Bhagalpur News. मुहर्रम अखाड़ा जुलूस में मारपीट की घटना को तीन माह बीता, नहीं आयी जांच रिपोर्ट
अखाड़ा जुलूस में मारपीट की घटना.
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अधिकारियों पर लीपापोती करने का लग रहा आरोप
मुहर्रम अखाड़ा जुलूस में दो मोहल्ले के लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना को तीन माह से ज्यादा हो चुके हैं. मामले की जांच के लिए गठित कमेटी की जांच अबतक पूरी नहीं हुई है और न ही रिपोर्ट आयो है. ऐसे में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अधिकारियों पर लीपापोती करने का आरोप लग रहा है. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने करीब 12 लोगों की जांच कमेटी बनायी थी. इसमें कार्यकारणी संयोजक के अलावा कई संयोजक को कमेटी में शामिल किया गया था. साथ ही दो और पदाधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. घटना को लेकर दोनों तरफ से थाना में एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के पहलाम के लिए आये दो मोहल्ले के लोगों आपस में भिड़ गये थे. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अनुसार नरगा व खंजरपुर मोहल्ला के अखाड़ा जुलूस आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुआ. पथराव भी हुआ था. खंजरपुर अखाड़ा में शामिल डीजे व लाइट को तोड़फोड़ किया था. खंजरपुर अखाड़ा के खलीफा ने सेंट्रल मुहर्रम कमेटी को घटना की लिखित शिकायत की थी. दूसरी तरफ नरगा अखाड़ा जुलूस के भी खलीफा ने भी खंजरपुर पर मारपीट करने का आरोप लगा कमेटी से लिखित शिकायत की थी.दो नवंबर को बुलायी गयी है कमेटी की बैठक : संयोजक
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली ने कहा कि मामले को लेकर दो नवंबर को सराय किलाघाट स्थित इमामबाड़ा में बैठक बुलायी जा रही है. कमेटी के सदस्यों को पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि दोनों मोहल्ले के तीन-तीन लोगों को भी बैठक में शामिल किया जायेगा. घटना की जांच करने वाली कमेटी से रिपोर्ट भी मांगी जायेगी. साथ ही प्रयास किया जायेगा कि दोनों मोहल्ले के खलीफा के बीच समझौता हो जाये. खंजरपुर अखाड़ा को जो नुकसान हुआ है. उसका मुआवजा दिलाया जायेगा. अगर कमेटी की बात सुनी जाती है, तो ठीक है. नहीं सुनने पर मामला कोर्ट में है. कोर्ट से ही फैसला आयेगा. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का प्रयास हे कि दोनों मोहल्ले के खलीफा के बीच हर हाल में समझौता हो जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
