Bhagalpur News. नगर निगम क्षेत्र में 6 करोड़ 62 लाख की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

दो दिनों में उद्घाटन व शिलान्यास की लगी झड़ी.

By KALI KINKER MISHRA | October 6, 2025 10:22 PM

नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मेयर बसुंधरा लाल ने दो दिनों में लगभग 6 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया. रविवार व सोमवार को हुए कार्यों में पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला, प्याऊ निर्माण, सौंदर्यीकरण और पार्क विकास जैसी परियोजनाएं शामिल रही. कार्यक्रम के दौरान संबंधित वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, संवेदक, नगर निगम अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

06 अक्तूबर को शिलान्यास

वार्ड संख्या-08 : पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत : 24 लाख 83 हजार रुपयेवार्ड संख्या-07 : आरसीसी नाला व चार पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत : 14 लाख 64 हजार रुपयेवार्ड संख्या-06 : पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत : 20 लाख 85 हजार रुपये.वार्ड संख्या-42 : पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य, लागत : 7 लाख 50 हजार रुपये

-आरसीसी नाला निर्माण कार्य, लागत : 46 लाख 46 हजार रुपये

-पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य, लागत : 18 लाख 50 हजार रुपये

वार्ड संख्या-29 : जीरोमाइल में सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत : 19 लाख 30 हजार रुपये

वार्ड संख्या-36 : पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत : 16 लाख 81 हजार रुपये

सैंडिस कंपाउंड : इनडोर स्टेडियम के पीछे नेहरू मेमोरियल तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास, लागत : 68 लाख 44 हजार रुपये

05 अक्तूबर को शिलान्यास

वार्ड संख्या-50 : पीसीसी पथ एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत :76 लाख रुपयेवार्ड संख्या-46 : पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला एवं प्याऊ निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत 15.75 लाख रुपये

वार्ड संख्या-43 : पीसीसी सड़क, आरसीसी नाला एवं प्याऊ निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत : 26 लाख रुपयेवार्ड संख्या-45 : पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत :15 लाख रुपये

वार्ड संख्या-43 : पार्क निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत : 02 करोड़ 82 लाख 84 हजार रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है