bhagalpur news. एसएम कॉलेज में इग्नू बीएड कार्यशाला का आयोजन

एसएम कॉलेज में इग्नू के तत्वावधान में संचालित बीएड पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष के 12 दिवसीय कार्यशाला गुरुवार से शुरू हो गया.

By ATUL KUMAR | May 30, 2025 1:16 AM

भागलपुर एसएम कॉलेज में इग्नू के तत्वावधान में संचालित बीएड पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष के 12 दिवसीय कार्यशाला गुरुवार से शुरू हो गया. एसएम कॉलेज में इग्नू क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र संचालित किया जा रहा है. कार्यशाला नौ जून तक चलेगा. इसमें इग्नू से पंजीकृत बीएड के लगभग 40 छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

इससे पहले कार्यशाला का कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, इग्नू भागलपुर क्षेत्रीय केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ ओपी तिवारी, अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार तिवारी, वर्कशॉप इंचार्ज डॉ सिद्धार्थ, काउंसलर डॉ राजीव शुक्ला व डॉ राज कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर डॉ ओपी तिवारी ने कार्यशाला के टेक्निकल पक्ष एवं आवश्यकता के बारे विस्तार से जानकारी दी. अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि तीन सत्र में कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें काउंसलर ने छात्रों को कार्यशाला की उपयोगिता एवं विषय पर व्याख्यान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है