bhagalpur news. टाका मिलै रहै त लाय लेलियै रै

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चौराहे पर कुछ युवा और प्रोढ़ मतदाता जमा थे

By ATUL KUMAR | November 12, 2025 1:45 AM

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चौराहे पर कुछ युवा और प्रोढ़ मतदाता जमा थे. एक युवा मतदाता पूछता है, की चचा सुनलियै की कल टाका तोरोह मिललो छै ? इस पर प्रोढ़ मतदाता बोलते हैं, टाका बंटी रहलो रहै त की करतिहै. नय लेथियै त दुश्मनी होय जैतियै, बंटे रहै त लेलियै, वोट केकरा देबै, वैं देखे ल एैते की…

गोपालपुर विधानसभा में कई जगहों पर विरोधी प्रत्याशी के समर्थक एक दूसरे पर रकम वितरण करने का आरोप लगाते रहे. हालांकि, इस तरह की कोई पुष्ट सूचना नहीं आयी. देर रात सूचना आयी कि एक प्रत्याशी समर्थक मोहल्ले में घूम घूमकर रकम वाला लिफाफा बांट रहा है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र से भी एक प्रत्याशी द्वारा रकम बांटे जाने की भी सूचना आती रही.

प्रत्याशियों के बैठकों में होने लगी जीत हार की चर्चा

गोपालपुर और बिहपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के तुरंत बाद प्रत्याशियों की बैठकों में मतदान और जीत हार की चर्चा शुरू हो गयी. यह चर्चा देर रात तक जारी थी. प्रत्याशी अपने समर्थकों से गांव के टोले, मोहल्ले तक से आ रही सूचना से अपडेट हो रहे थे. दूसरी तरफ विभिन्न प्रत्याशियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता का आभार जताया. दूसरी तरफ समर्थकों ने जीत का दावा करते हुए पोस्ट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है