Elections in Bhagalpur. रोहित पांडे जीतेंगे तो भागलपुर का होगा विकास : राजेश वर्मा

रोहित पांडेय जीतेंगे तो विकास होगा: राजेश वर्मा

By KALI KINKER MISHRA | November 8, 2025 12:55 AM

खगड़िया के सांसद लोजपा (आर) नेता राजेश वर्मा ने कहा कि विस चुनाव में भागलपुर से एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे की ऐतिहासिक जीत होगी. राज्य में फिर डबल इंजन की सरकार बनेगी. शुक्रवार को एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि मेरी जन्मभूमि भागलपुर है और कर्मभूमि खगड़िया. पांच साल डिप्टी मेयर के कार्यकाल में भागलपुर के लोगों ने खूब स्नेह दिया. उन्होंने कहा कि भागलपुर की जनता से आग्रह है कि यही स्नेह रोहित पांडे को दें और उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएं. कहा कि ये जीतेंगे तो भागलपुर का तेजी से विकास होगा कारण, इनके डबल इंजन की सरकार होगी. इनके सहयोग से दिल्ली तक भागलपुर की जनता की आवाज उठायी जायेगी. भागलपुर के सांसद भागलपुर की आवाज संसद में उठाते ही रहते हैं. सांसद श्री वर्मा ने कहा कि यह मतदान पांच साल के लिए भागलपुर का भविष्य तय करेगा. विपक्षी दल सिर्फ एमवाई समीकरण की बात करते हैं, वहां विकास नहीं सिर्फ समीकरण की बात होती है. एनडीए में सिर्फ विकास के मुद्दे पर बात होती है. तभी तो नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व बिहार तेजी से विकास कर रहा है. प्रेस वार्ता में एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे, मेयर डॉ बसुंधरा लाल, अश्विनी जोशी मोंटी भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है