Bhagalpur news निशांत नहीं आये, तो पार्टी खत्म हो जायेगी : गोपाल मंडल

तीश कुमार के अलावा जदयू में कोई दूसरा ऐसा नेता नहीं है जो पार्टी की कमान संभाल सके. निशांत नहीं आएंगे तो जदयू पार्टी खत्म हो जायेगी.

By JITENDRA TOMAR | April 23, 2025 12:39 AM

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने एक बार फिर अपने बयानों से सियासी हलकों में हलचल मचा दिया है. तेजस्वी यादव की हालिया टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी की सरकार अब दोबारा नहीं आने वाली है, किसी भी कीमत पर नहीं. उनकी सरकार लाठी-डंडे की सरकार थी. उस समय तो लोग अपने बच्चों को बाहर पढ़ने भेज देते थे, डर बना रहता था कि कहीं जान पर खतरा न हो जाए.

निशांत के पक्ष में खोला मोर्चा

विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि निशांत सक्रिय राजनीति में कदम रखें. निशांत हमारे छोटे भाई जैसे हैं, हम उन्हें राजनीति में लायेंगे. नीतीश कुमार के अलावा जदयू में कोई दूसरा ऐसा नेता नहीं है जो पार्टी की कमान संभाल सके. निशांत नहीं आएंगे तो जदयू पार्टी खत्म हो जायेगी. पोस्टर लगना शुरू हो गया है, वह हीरो हैं और जल्द सियासत में कदम रखेंगे.

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी गोपाल मंडल ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बिहार में खड़गे को कोई नहीं जानता. राहुल गांधी को लोग जानते हैं क्योंकि वह सोनिया गांधी के बेटे हैं, लेकिन खड़गे का नाम तक लोग नहीं पहचानते. ऐसे में उनके आने से कोई असर नहीं पड़ेगा

आरा हिंसा पर दिया विवादित बयान

आरा में हुई हालिया हिंसा पर विधायक ने बेबाक टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यह जमीन का विवाद होगा, सरकार इसमें क्या करेगी. मेरे पास रिवॉल्वर है, अगर गोली चल जाए और मर्डर हो जाए तो पुलिस क्या कर लेगी. 2005 के पहले लोग पलायन करते थे, तब की हालत बदतर थी. गोपाल मंडल के इन बयानों से साफ है कि बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाने वाली है और जदयू के भविष्य को लेकर पार्टी के अंदर मंथन तेज हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है