bhagalpur news. लड़की को धोखा देकर किया प्रेम, शादी की बात पर धर्म बदलने का दिया दबाव

कोतवाली थाना क्षेत्र से धोखा दे कर लड़की से प्रेम करने और शादी तक बात आने के बाद लड़के द्वारा लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने का मामला सामने आया है

By ATUL KUMAR | May 22, 2025 1:25 AM

भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से धोखा दे कर लड़की से प्रेम करने और शादी तक बात आने के बाद लड़के द्वारा लड़की पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव देने का मामला सामने आया है. चर्चा है कि दो दिन पहले एक प्रेमी प्रेमिका फरार हो गये. दोनों सीवान गये. वहां पर लड़की को लड़के के हकीकत का तब पता चला जब लड़के ने उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया. इस दौरान लड़की और लड़के दोनों के घरवालों ने दोनों को विश्वास में लेकर भागलपुर बुलाया. बुधवार को जब दोनों घर पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. कहा जा रहा है सीवान में लड़के ने लड़की का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लिया है. दोपहर से ही पुलिस इस मामले में उलझी रही. देर शाम प्रेमी युगल को महिला थाना पर पहुंचाये जाने की सूचना है.

इधर लड़के का इस्टाग्राम प्रोफाइल हुआ वायरल

इस मामले में कथित रूप से प्रेमी लड़के का इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में वायरल दिखा. इसमें लड़के ने अपने लोकेशन को सीवान बिहार नाम से पिन किया है. उसने अपने टैग लाइन में ही आपत्तिजनक बातें लिखी हैं. लोगों का कहना है कि लड़का ने अपने-आपको काफी धनवान और धार्मिक दिखा कर लड़की को अपने जाल में फंसाया था.

इधर पुलिस ने कहा, रेलवे स्टेशन पर पकड़ाये हैं प्रेमी युगल

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि लड़का लड़की घर से भाग रहे थे, दोनों को स्टेशन पर देख लिया गया और दोनों को थाना लगाया गया. पुलिस ने बताया कि मामले में लड़की पक्ष की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है. वे लोग प्राथमिकी दर्ज करवाना नहीं चाह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है