bhagalpur news. टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में सौ विद्यार्थियों का अवैध कब्जा

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले विद्यार्थियों को विवि प्रशासन ने चिह्नित किया है

By ATUL KUMAR | November 3, 2025 12:41 AM

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले विद्यार्थियों को विवि प्रशासन ने चिह्नित किया है. सभी पुरुष हॉस्टलों को मिलाकर करीब सौ विद्यार्थी अवैध रूप से कब्जा जमाये हुए हैं. इस बाबत हॉस्टलों के अधीक्षकों ने अवैध रूप से रहने वाले विद्यार्थियों की सूची डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह को उपलब्ध करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि सूची में वैध व अवैध छात्रों का कमरा व नाम शामिल है. चार सामान्य व एक रिसर्च हॉस्टलों में अवैध रूप से विद्यार्थी कब्जा जमाये रखा है. जल्द ही विवि प्रशासन द्वारा जिला प्रशासन को सूची उपलब्ध करायी जायेगी.

सूत्रों के अनुसार हॉस्टल मामले को लेकर बनी कमेटी के समक्ष सूची रखा गया है. कमेटी के सदस्यों ने भी हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों की संख्या देखकर आश्चर्य व्यक्त की है, लेकिन अब तक उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई है. कमेटी की अगली बैठक एक से दो दिन में होने वाली है, जिसमें निर्णय लिया जायेगा कि प्रशासन के सहयोग से किस तरह अवैध छात्रों से हॉस्टलों को मुक्त कराया जायेगा. दरअसल, विवि में 24 व 25 अक्तूबर को विवि कैंपस में एबीवीपी व छात्र राजद के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गये थे. इस बाबत एबीवीपी नेता ने मामले को लेकर राज्यपाल से मिलकर घटना की जानकारी दी थी. साथ ही पीजी हॉस्टलों में अवैध रूप से रहने वाले छात्रों के बारे में जानकारी दी थी. इसे लेकर राज्यपाल सह कुलाधिपति ने विवि प्रशासन को अविलंब हॉस्टलों में अवैध रूप से कब्जा जमाये छात्रों से मुक्त कराने के लिए निर्देश दिया था. मामले में प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने जांच कमेटी गठित की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है