Bhagalpur news होमगार्ड अभ्यर्थियों ने बुलडोजर व ट्रक की छतों पर चढ़ किया प्रदर्शन, सड़क जाम

बिहार के तीन जिले नवगछिया, बगहा व अरवल में होमगार्ड बहाली में आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया.

By JITENDRA TOMAR | April 1, 2025 1:28 AM

नवगछिया बिहार के तीन जिले नवगछिया, बगहा व अरवल में होमगार्ड बहाली में आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. नवगछिया जीरोमाइल चौक पर जमकर हंगामा किया. सड़क जाम कर रहे अभ्यर्थियों को तीतर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. अभ्यथियों की ओर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अभ्यर्थी बीच सड़क पर बैठ सड़क जाम कर दिये. दर्जन भर अभ्यर्थी बुलडोजर व ट्रकों पर चढ़ प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझाया, लेकिन अभ्यर्थी अपनी मांग पर अड़े रहे. अधिकारियों ने काफी संख्या में पुलिस जवानों को बुला प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ जड़ दिया. कई अभ्यर्थियों ने पुलिस पर ईंट और पत्थर फेंके. पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया.

भागलपुर में होमगार्ड जवानों की बहाली की 666 रिक्तियां निकाली थी. नवगछिया पुलिस जिला इसमें शामिल नहीं है. यहां के अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सकते हैं. तैयारी कर रहे हैं अभ्यर्थियों ने नवगछिया पुलिस जिला को इसमें शामिल कराने की मांग की, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दे दी. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष और सीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया. एसडीओ और एसडीपीओ भी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन से नवगछिया जीरो माइल पर यातायात प्रभावित रहा.

कहते है प्रदर्शनकारी

होमगार्ड अभ्यर्थी ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला में होमगार्ड की भर्ती नहीं दी गयी है. भागलपुर हम लोगों का जिला है. भागलपुर में 666 सीट है, लेकिन नवगछिया पुलिस जिला में सीट नहीं दिया है, जिससे नवगछिया के छात्र काफी गुस्सा में है. हमारा मांग यही है कि नवगछिया पुलिस जिला को भागलपुर में जोड़ दिया जाए. एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों ने जाम किया था, हमने ज्ञापन ले लिया है. उनकी मांग को आगे हम फॉरवर्ड करेंगे. जो दिशा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार काम किया जायेगा. पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से स्थिति को जल्द सामान्य कर दिया गया. वर्तमान में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है