bhagalpur news. विद्यालय से बिना सूचना गायब रहने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित
विद्यालय के छात्रों को जबरन परिभ्रमण कराने व वर्तमान में विद्यालय से बिना सूचना गायब रहने के मामले में कहलगांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोदवार की प्रधानाध्यापिका अनुसुइया कुमारी को निलंबित कर दिया गया है
विद्यालय के छात्रों को जबरन परिभ्रमण कराने व वर्तमान में विद्यालय से बिना सूचना गायब रहने के मामले में कहलगांव के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोदवार की प्रधानाध्यापिका अनुसुइया कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. इस बाबत क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने पत्र जारी किया है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोदवार की अनुसुइया कुमारी पर जिला शिक्षा विभाग के डीपीओ माध्यमिक शिक्षा द्वारा जांच कर क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. उधर, प्रधानाध्यापिका के खिलाफ उनके विद्यालय के दर्जन भर छात्राओं ने 12 अक्तूबर को जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया था. इसे लेकर 16 अक्तूबर को प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण पूछा गया था. जबकि 18 अक्तूबर को प्रधानाध्यापिका ने आवेदन पत्र देकर कहा था कि छठ पूजा तक समय दिया जाये. बताया जा रहा है कि विभाग से उन्हें समय भी दिया गया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद प्रधानाध्यापिका ने स्पष्टीकरण का जवाब क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में नहीं दिया. ऐसे में क्षेत्र शिक्षा उपनिदेशक ने उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना के मामले में प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में प्रधानाध्यापिका का मुख्यालय गोराडीह बनाया गया है. साथ ही उनके विरुद्ध अलग से आरोप पत्र भी गठित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
