Bhagalpur news रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा, जय श्रीराम के नारों से गूंजा शहर

कहलगांव रामनवमी के लेकर शनिवार को शहर में भक्ति व उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला.

By JITENDRA TOMAR | April 5, 2025 11:58 PM

कहलगांव रामनवमी के लेकर शनिवार को शहर में भक्ति व उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. पूरा बाज़ार भगवा पताका और धार्मिक झंडों से सज गया था. दुकानों और गलियों में भारी भीड़ उमड़ी रही. संध्या में पीपल वाटिका, सिंचाई कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के निकट भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो पीपल वाटिका से शुरू होकर गंगानगर, हाट रोड, उल्टा-पुल्टा, स्टेशन चौक, पेट्रोल पंप होते पुनः पीपल वाटिका पर समाप्त हुई. शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया. शहर जय श्री राम के नारों से गूंजता रहा. प्रशासन व आयोजकों ने शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए उचित व्यवस्था की थी. शोभायात्रा में नप अध्यक्ष संजीव कुमार, अमन कुमार, बासुकी यादव, प्रवीण कुमार राणा, पवन कुमार भारती, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अरुण कुमार, अमरदीप कुमार, अभिनंदन कुमार, पूजा पांडे, श्वेता कुमारी, राखी कुमारी, राधा देवी सहित बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए.

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए नवगछिया पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसपी प्रेरणा कुमार कर रही थी. मौके पर एसडीपीओ ओम प्रकाश, सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. फ्लैग मार्च नवगछिया थाना से आरंभ हुआ. नवगछिया स्टेशन रोड से नप आफिस तक पुलिस ने पैदल मार्च किया. एसपी ने लोगों से कहा कि निर्धारित मार्ग व समय पर ही जुलूस ले जायें. बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा का ध्यान रखें. सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेश साझा करें. विवादास्पद मुद्दों पर संयम और सहिष्णुता दिखायें. संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. सामुदायिक स्तर पर मेलजोल बढ़ाने के प्रयास करें. जुलूस या धार्मिक आयोजनों में अनुशासन बनाये रखें. पर्व के दौरान शांति बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें. डीजे के संबंध में दिये गये निर्देशों का पालन करें. किसी चिकित्त्सीय आपात या विधि-व्यवस्था की समस्या होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करें. यातायात नियमों का उल्लंघन न करें. अज्ञात व्यक्तियों से संदिग्ध वस्तुएं न लें. धार्मिक स्थलों पर असंवेदनशील व्यवहार न करें. जुलूस या कार्यक्रम में अवांछित गतिविधियों से बचें. जुलूस में अजनबियों को शामिल न करें. किसी भी तरह के हिंसक व्यवहार में शामिल न हों. सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने वाले बयान न दें. अफवाहें फैलाने से बचें, खासकर सोशल मीडिया पर. तेज आवाज में डीजे बजाने से बचें, जिससे दूसरों को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है