Bihar News: भागलपुर से हवाई सेवा की मांग को लेकर क्रमिक आंदोलन शुरू, आज शाम चार बजे से देंगे धरना

भागलपुर में हवाई सुविधा की मांग को लेकर मंगलवार को घंटाघर चौक स्थित दीपनारायण स्मारक परिसर में क्रमिक धरना शुरू हुआ. आज शाम चार बजे से धरना प्रदर्शन की शुरुआत होगी. वक्ताओं ने कहा कि भागलपुर जिले से हवाई सेवा शुरू करने के लिए आंदोलन जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar | March 23, 2022 11:49 AM

भागलपुर हवाई जहाज सेवा संघर्ष समिति के आह्वान पर भागलपुर में हवाई सुविधा की मांग को लेकर मंगलवार को घंटाघर चौक स्थित दीपनारायण स्मारक परिसर में क्रमिक धरना शुरू हुआ. पहले दिन 11 घंटे से ज्यादा चले इस धरना में भागलपुर के विभिन्न संस्थाओं के अधिकारियों-सदस्यों सहित भारी संख्या में शिक्षाविद व समाजसेवी उपस्थित हुए. इस दौरान वक्ताओं ने भागलपुर से हवाई सेवा की शुुरुआत को सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बताया. धरना की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी.

स्थानीय नेताओं को इस हालत के लिए जिम्मेदार बताया

मौके पर प्रोफेसर योगेंद्र, पूर्व कुलपति नंदकुमार इंदु, अभय कांत झा व प्रकाश चंद्र गुप्ता ने संघर्ष समिति को यकीन दिलाया कि वो हर मदद के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर चेंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया व उनके सदस्यों ने बात दूर तक पहुंचाने की बात कही.वहीं डॉ प्रीति शेखर, रश्मि रंजन, रेणु कुमारी व अन्य ने साधुवाद देते हुए इसे समय की मांग बताते हुए अपना समर्थन दिया. टीएमबीयू के प्रॉक्टर डॉ रतन मंडल ने स्थानीय नेताओं को इस हालत के लिए जिम्मेदार बताया.

अपने हक की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचायेंगे

मौके पर देर रात पहुंचे अर्जित शाश्वत चौबे ने भी हवाई सेवा को जरूरी बताते हुए समर्थन देने की बात कही. इस मौके पर उपस्थित लोगोंं ने हवाई सेवा को अनिवार्य बताया. सबने कहा कि वो शांतिपूर्वक अपनी बात रखेंगे और अपने हक की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचायेंगे.समिति के पवन कुमार साह, विनय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, सोनू घोष, रंजन झा, डॉ प्रेम रंजन, इंजीनियर मिथिलेश कुमार, शंभू सिंह व नारायण कनोडिया ने इस आंदोलन को क्रमबद्ध तरीके से चलाने की बात कही.

आम आदमी पार्टी के अनुज सिंह ने अपना समर्थन दिया. समिति के सह संयोजक डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने सबका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले से हवाई सेवा शुरू करने के लिए आंदोलन जारी रहेगा.संयोजक कमल जायसवाल ने आभार जताते हुए कहा कि हम हारेंगे नहीं

Next Article

Exit mobile version