Bhgalpur news गैस सिलिंडर विस्फोट से लगी आग, पांच घर राख

कहलगांव कैरिया पंचायत अंतर्गत जंगलगोपाली एमजीआर के किनारे स्थित घरों में आग लगने से पांच घर सहित घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है.

By JITENDRA TOMAR | April 7, 2025 11:19 PM

कहलगांव कैरिया पंचायत अंतर्गत जंगलगोपाली एमजीआर के किनारे स्थित घरों में आग लगने से पांच घर सहित घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है. खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगी थी. सिलिंडर में आग लगते देख घर के सारे सदस्य घर से बाहर निकल गये थे. सिलिंडर विस्फोट से आग की लपटें तेज हो गयी और देखते देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घर के बाहर पड़े पुआल, भूसा आदि सामान जल गया है. सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता पहुंचा. ग्रामीणों व अग्निशमन दस्ता के प्रयास से आग बुझाया गया. आग से महेंद्र मंडल, श्रीलाल कुमार, पंचलाल मंडल, धर्मेन्द्र कुमार, नंदलाल मंडल का घर जला है.आग से करीब 10 लाख से ज्यादा की संपत्ति जली है.

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान राख

गोराडीह प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र के अगरपुर माछीपुर पंचायत के चौधरी टोला स्थित राजू चौधरी के टेंट हाउस के गोदाम में रविवार देर रात करीब 2:30 बजे अचानक आग लग गयी. गोदाम में रखे टेंट का कपड़ा, मरकरी, तार सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिसकी कीमत करीब दो लाख बतायी जा रही है. पीड़ित टेंट हाउस के मालिक के अनुसार रविवार देर रात करीब 2:30 बजे मैं गहरी नींद में सोया था. इस समय गोदाम में आग लग गयी. धुआं व आग की लपटे देख कर मेरे परिजन व पड़ोस के लोग शोर मचाने लगे, जिससे मेरा नींद टूट गयी. जब वहां मैं पहुंचा, तो देखा कि गोदाम के उत्तर दिशा में रखे कपड़े में आग लगी है. देखने से पता चला कि किसी असामाजिक तत्व ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी है. परिजनों एवं ग्रामीणों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के क्रम में राजू चौधरी का हाथ झुलस गया है. अज्ञात लोगों के विरुद्ध लोदीपुर थाना में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है